Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2018

चर्चा में रहे लोगों से बातचीत पर आधारित साप्ताहिक कार्यक्रम

अमरीका की ईस्ट कैरोलिना यूनिवर्सिटी की हीदर लिटिलटन लंबे समय से यौन हिंसा की ऐसी घटनाओं पर रिसर्च कर रही हैं, जिसे लोगों ने बलात्कार नहीं कहा. हीदर के मुताबि क़ ज़्यादातर पीड़ितों ने बदनामी के डर से चुप्पी साधे रखी. उन्हें लगा कि अगर घटना की शिकायत करेंगी तो उन्हें और परेशानी झेलनी पड़ेगी. अक्सर पीड़ि तों के साथ देखा गया है कि वो शर्मिंदगी को छुपाकर बलात्कार से सदमें से उबरते रहे. नशे में हुए बलात्कार के लिए भी पीड़ित ख़ुद को ज़िम्मेदार ठहराने लगते हैं. लेकिन, बलात्कार पीड़ितों को हमारी सलाह ये है कि वो ये समझें कि ये उनकी ग़लती नहीं थी. दर्द और शर्मिंदगी में लोग क ई बार ख़ुद पर आरोप मढ़ने लगते हैं. मगर, याद रखें कि ये आप की ग़ल ती नहीं थी. ख़ुद को नीचा दिखाकर बलात्कार की शर्मिंदगी से छुटकारा पाने की कोशिश बेमानी है. एक दुर्लभ गुलाबी हीरे को 50 मिलियन डॉल र यानी क़रीब 362 करोड़ रुपये में ख़ रीदा गया है. प्रति कैरेट क़ीमत के हिसाब से यह एक विश्व रिकॉर्ड है. 'पिंग लेगेसी' नाम का यह हीरा सिर्फ 19 कैरेट वज़नी है. इसे अमरीकी ब्रैंड हैरी विंस्टन ने जेनेवा में हुई एक